ऊंगली की चोट के कारण लिविंगस्टोन का टी20 विश्व कप में खेलना संदिग्ध |

ऊंगली की चोट के कारण लिविंगस्टोन का टी20 विश्व कप में खेलना संदिग्ध

ऊंगली की चोट के कारण लिविंगस्टोन का टी20 विश्व कप में खेलना संदिग्ध

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: October 19, 2021 11:07 am IST

लंदन, 19 अक्टूबर ( भाषा ) इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन का ऊंगली की चोट के कारण टी20 विश्व कप में खेलना संदिग्ध है । उन्हें भारत के खिलाफ दुबई में अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी ।

‘स्काइ स्पोटर्स ’ की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड अगले 24 घंटे तक उनकी चोट पर नजर रखने के बाद ही फैसला लेगा ।

भारत ने यह मैच सात विकेट से जीता । मैच के आखिरी क्षणों में सीमारेखा पर कैच लपकने की कोशिश में लिविंगस्टोन को चोट लगी ।

उन्होंने 20 गेंद में 30 रन बनाये और दो ओवर में 10 रन देकर एक विकेट लिया ।

उन्हें स्टार हरफनमौला बेन स्टोक्स की जगह टीम में रखा गया था । स्टोक्स मानसिक स्वास्थ्य कारणों से क्रिकेट से दूर हैं ।

इंग्लैंड को बुधवार को न्यूजीलैंड से एक और अभ्यास मैच खेलना है । विश्व कप में वह वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार को अपने अभियान का आगाज करेगा ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers