लिरॉन जेडन ने ओवरऑल खिताब जीता |

लिरॉन जेडन ने ओवरऑल खिताब जीता

लिरॉन जेडन ने ओवरऑल खिताब जीता

Edited By :  
Modified Date: December 21, 2024 / 09:56 PM IST
,
Published Date: December 21, 2024 9:56 pm IST

कोयंबटूर, 21 दिसंबर (भाषा) डीटीएस रेसिंग के लिरॉन जेडन सैमुअल्स (37 अंक) ने मोमेंटम मोटरस्पोर्ट्स के आदित्य पटनायक (31 अंक) को पछाड़कर जेके टायर नोविस कप का ओवरऑल खिताब जीता।

नोविस कप 27वीं जेके टायर-एफएमएससीआई नेशनल रेसिंग चैंपियनशिप का हिस्सा है जो शनिवार को कारी मोटर स्पीडवे पर खेला गया।

लिरॉन और आदित्य पटनायक दोनों ने ही एक दिन में शानदार दोहरा खिताब जीता। आदित्य ने दिन की चौथी और अंतिम रेस में जीत दर्ज की।

लेकिन भाग्य का साथ रहा क्योंकि लिरॉन रेस में दूसरे स्थान पर रहने के बावजूद ओवरऑल शीर्ष पर पहुंच गये। आदित्य पर चौथी रेस में 10 सेकेंड के जुर्माना लगाये जाने के कारण लिरॉन को फायदा मिला और वह शीर्ष पर आ गये। वहीं आदित्य चौथे स्थान पर खिसक गये।

मोमेंटम मोटरस्पोर्ट्स 63 अंकों के साथ टीम चैंपियनशिप जीतकर खुश है। डीटीएस रेसिंग कड़ी टक्कर के बावजूद दो अंकों से पीछे रह गई।

अभय शुक्रवार को तीसरे और दूसरे स्थान पर रहे थे। उन्होंने तीसरी रेस जीत ली।

शुक्रवार को लिरोन (तिरुनेलवेली से) और उनके डीटीएस रेसिंग टीम के साथी लोकिथ एल. रवि (पोलाची से) ने पहली रेस में शीर्ष दो स्थान हासिल किए।

पोडियम स्पॉट के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे रेसर ने अंतिम लैप में गलतियां कीं जिससे लिरोन और लोकिथ को मौके का फायदा उठाने और जीत हासिल करने का मौका मिला।

अभय ने तीसरा स्थान हासिल किया।

दूसरी रेस में आदित्य ने शुरुआत से ही नियंत्रण बना लिया। हालांकि, उन्हें अभय से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा। पर नवी मुंबई का 18 साल के लिरॉन इसे जीतने में सफल रहे।

भाषा नमिता पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)