मेलबर्न, 16 जनवरी (एपी) कैलिफोर्निया के 19 वर्षीय क्वालीफायर लर्नर टीएन बृहस्पतिवार को यहां डेनियल मेदवेदेव को हराकर उलटफेर करते हुए 1990 में पीट सम्प्रास के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के अमेरिकी खिलाड़ी बन गए।
टिएन 121वीं रैंकिंग पर काबिज हैं और उन्होंने चार घंटे 49 तक चले मुकाबले में मेदवेदेव को 6-3, 7-6 (4), 6-7 (8), 1-6, 7-6 (10-7) से शिकस्त दी।
मेदवेदेव 2021 अमेरिकी ओपन विजेता हैं और मेलबन पार्क के उप विजेता भी रह चुके हैं। उन्हें यहां पांचवीं वरीयता मिली थी और यह सत्र का उनका पहला टूर्नामेंट था।
एपी नमिता सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
टखने की चोट के फिर उभरने से दो से तीन…
26 mins agoएक समय में एक अंक के बारे में सोचने और…
39 mins ago