Reported By: Nasir Gouri
, Modified Date: November 19, 2024 / 09:46 AM IST, Published Date : November 19, 2024/9:46 am ISTग्वालियर: Leopard in Cricket Stadium मध्यप्रदेश के कई शहरों में बीते कुछ दिनों से रिहायशी इलाके में जंगली जानवरों के आने की खबरें तेजी से सामने आ रही है। वनांचल क्षेत्रों से जुड़े गांव के लोगों का आए दिन जंगली जानवरों से सामना होता है। ग्वालियर के शंकरपुरा इलाके में भी कल देर रात तेंदुआ देखा गया है। बताया जा रहा है कि तेंदुआ को अपने शावकों के साथ देखा गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Leopard in Cricket Stadium मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर के शंकरपुर इलाके में नए क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया गया है, जहां हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 मैच खेला गया था। वहीं, कल देर रात स्टेडियम के पार्किंग एरिया में तेंदुआ और उनके शावकों को देखा गया है। स्थानीय लोगों ने तेंदुआ देखे जाने के बाद वन विभाग को इसकी सूचना, जिसके बाद मौके पर टीम पहुंची थी।
बता दें, नया स्टेडियम तिघरा के पास है। तिघरा के जंगल में पहले भी तेंदुआ देखे जाते रहे हैं। वहीं, हाल ही में 6 अक्टूबर को इसी स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया था।
▶ग्वालियर : इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पास दिखा तेंदुआ
▶शंकरपुर क्रिकेट स्टेडियम की पार्किंग में दिखा तेंदुआ
▶लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किए वायरल
▶स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी तेंदुआ की सूचना
▶इलाके में तेंदुआ और उसके बच्चे को देखे जाने की सूचना
▶वन विभाग… pic.twitter.com/OmvHi2LHjl— IBC24 News (@IBC24News) November 19, 2024
मलेशिया ने भारत को बराबरी पर रोका जीत का इंतजार…
12 hours agoशमी को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल टी20…
12 hours agoटीम होटल में आग लगने की घटना के बाद पीसीबी…
14 hours ago