होसुर (तमिलनाडु), 18 जुलाई (भाषा) अपना तीसरा पेशेवर टूर्नामेंट खेल रही विधात्री उर्स ने दूसरे दौर में बृहस्पतिवार को यहां दो अंडर 69 के स्कोर से महिला पेशेवर गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के नौवें दौर में बढ़त बना ली है।
पहले दौर में 68 का स्कोर बनाने वाले विधात्री का कुल स्कोर पांच अंडर 137 है। उन्होंने दूसरे दौर में चार बर्डी की लेकिन दो बोगी भी कर गईं।
विधात्री ने एमेच्योर सानवी सोमु (69) पर एक शॉट की बढ़त बना रखी है जिनका कुल स्कोर चार अंडर 138 है।
मन्नत बरार ने भी दूसरे दौर में 69 का स्कोर बनाया। वह तीसरे स्थान पर हे।
मौजूदा सत्र में टूर्नामेंट विजेताओं में शामिल गौरका बिश्नोई ने लगातार दूसरे दौर में 70 का स्कोर बनाया और वह चौथे स्थान पर हैं।
ऑर्डर ऑफ मेरिट 2023 की विजेता स्नेहा सिंह ने दूसरे दौर में 72 का स्कोर बनाया और वह पांचवें स्थान पर हैं।
तीन अंडर 68 का दिन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने वाली गौराबी भौमिक छठे पायदान पर हैं।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हम अपनी पसंद की पिच नहीं बनवाते, कोहली और रोहित…
2 hours ago