यूजीन (अमेरिका), 18 जुलाई (एपी) शैली-आन फ्रेजर-प्राइस ने रविवार को यहां विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 100 मीटर दौड़ में पांचवां विश्व खिताब जीता और उनकी अगुआई में जमैका की टीम ने इस स्पर्धा में पदकों का क्लीन स्वीप किया।
ओलंपिक चैंपियन एलेन थॉम्पसन हेराह को कांस्य पदक मिला।
चार साल के बेटे जियोन की मां 35 साल की फ्रेजर-प्राइस ने रविवार को 10.67 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने शेरिका जैकसन को 0.06 सेकेंड से पछाड़ा।
जमैका की ही थॉम्पसन हेराह 10.81 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
पुरुष 10 हजार मीटर में विश्व रिकॉर्ड धारक कीनिया के जोशुआ चेपटेगेई ने 27 मिनट 27.43 सेकेंड के समय के साथ अपने विश्व खिताब का बचाव करते हुए स्वर्ण पदक जीता।
एपी
सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)