मुंबई, आठ जुलाई ( भाषा ) रियो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही भारतीय जिम्नास्ट दीपा करमाकर ने जेएसडब्ल्यू समूह की पहल ‘लीप जिम्नास्टिक’ में युवा खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव साझा किये ।
दीपा ने यहां परिसर का दौरा करके युवाओं को शीर्ष स्तर पर कामयाब होने के लिये कई उपयोगी टिप्स दिये ।
संस्था द्वारा जारी विज्ञप्ति में दीपा ने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि भारतीय जिम्नास्टिक की अगली पीढी को बढावा देने के लिये इस तरह की पहल जरूरी है । इस तरह से उन्हें विश्व स्तर पर चमकने के लिये मौके और मंच मिलेगा ।’’
लीप जिम्नास्टिक की संस्थापक तन्वी जिंदल ने कहा कि दीपा की सफलता की कहानी युवाओं के लिये प्रेरणास्रोत है जिन्हें बढावा देने के लिये हम प्रतिबद्ध हैं ।
संस्था ने अपनी स्थापना के बाद से मुंबई में एक हजार से अधिक जिम्नास्टों को प्रशिक्षण दिया है ।
भाषा मोना सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खेल खबर पुरस्कार
1 hour agoश्रीलंका दौरे से बाहर रह सकते हैं पैट कमिंस
2 hours agoगंभीर के कड़े तेवर , कहा ड्रेसिंग रूम की बात…
2 hours ago