लौरा वोल्वार्ड्ट ने महिलाओं के क्रिकेट कैलेंडर में और टेस्ट की मांग की |

लौरा वोल्वार्ड्ट ने महिलाओं के क्रिकेट कैलेंडर में और टेस्ट की मांग की

लौरा वोल्वार्ड्ट ने महिलाओं के क्रिकेट कैलेंडर में और टेस्ट की मांग की

:   Modified Date:  June 27, 2024 / 05:00 PM IST, Published Date : June 27, 2024/5:00 pm IST

चेन्नई, 27 जून (भाषा) दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने शुक्रवार से भारत के खिलाफ शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट से पहले महिला क्रिकेट कैलेंडर में और अधिक टेस्ट मैच शामिल करने की मांग की।

लौरा ने साथ ही अपने देश के घरेलू ढांचे में भी लाल गेंद वाले टूर्नामेंट को शामिल करने की मांग की।

भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम यहां चेपक में इतिहास के अपने तीसरे और लगभग 10 वर्ष में पहले टेस्ट के लिए आमने सामने होंगी।

लौरा ने स्वीकार किया कि उनकी टीम इस टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है।

पिछले सत्र में भारत में लाल गेंद की प्रतियोगिता फिर से शुरू हुई थी लेकिन दक्षिण अफ्रीका में इस तरह का कोई टूर्नामेंट नहीं है।

लौरा ने गुरुवार को यहां एक प्रेस कांफ्रेस में कहा, ‘‘हममें से ज्यादातर इस प्रारूप के लिए तैयार नहीं है क्योंकि हम घरेलू चार दिवसीय क्रिकेट नहीं खेलते हैं। यह मुश्किल है क्योंकि मुझे उन गेंदों को छोड़ना पड़ता है, जिन्हें मैं कवर ड्राइव पर भेजती रही हूं। फिर भी मैं इन्हें सहजता से खेलने की कोशिश करती हूं। ’’

इस स्टार बल्लेबाज ने लाल गेंद वाले क्रिकेट मुकाबलों के लिए तैयारी की कमी का हवाला देते हुए इस प्रारूप को खत्म करने का सुझाव भी दिया क्योंकि ये काफी कम खेले जाते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें या तो ज्यादा टेस्ट खेलने चाहिए और इन्हें घरेलू स्तर पर शामिल करना चाहिए। या फिर हम इन्हें छोड़ सकते हैं क्योंकि एक या तीन टेस्ट खेलने के लिए सांमजस्य बिठाना बहुत मुश्किल है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं इन्हें ज्यादा खेलना चाहती हूं। ’’

भाषा नमिता पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)