लक्ष्य सेन किंग कप इंटरनेशनल में तीसरे स्थान पर रहे |

लक्ष्य सेन किंग कप इंटरनेशनल में तीसरे स्थान पर रहे

लक्ष्य सेन किंग कप इंटरनेशनल में तीसरे स्थान पर रहे

Edited By :  
Modified Date: December 29, 2024 / 06:42 PM IST
,
Published Date: December 29, 2024 6:42 pm IST

शेनझेन (चीन), 29 दिसंबर (भाषा) भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को यहां किंग कप इंटरनेशनल बैडमिंटन ओपन में उभरते हुए फ्रांस के खिलाड़ी एलेक्स लैनियर को सीधे गेम में हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।

    अल्मोडा के 23 वर्षीय खिलाड़ी ने लैनियर को 21-17, 21-11 से हराकर इस टूर्नामेंट के पहले सत्र में पुरस्कार के तौर पर लगभग 36 लाख रुपये हासिल किये।

लक्ष्य इससे पहले सेमीफाइनल में मौजूदा विश्व जूनियर चैंपियन चीन के हू झेआन से शनिवार को करीबी मुकाबले में 19-21, 19-21 से हार गए थे।

तीसरे स्थान के प्ले-ऑफ में लक्ष्य ने मजबूत शुरुआत करते हुए 6-1 की बढ़त ले ली, लेकिन लैनियर ने वापसी करते हुए स्कोर 10-10 से बराबर कर लिया।

लक्ष्य ने शानदार खेल से एक बार फिर बढ़त बनाते हुए स्कोर 18-15 कर लिया। उन्होंने इसके बाद तीन गेम पॉइंट हासिल किए। लैनियर ने शटल को कोर्ट से बाहर खेला जिससे पहला गेम लक्ष्य के नाम हो गया।

भारतीय खिलाड़ी ने दूसरे गेम में लय बरकरार रखते हुए 8-6 की बढ़त कायम को 15-8 में बदला। उन्होंने इसके बाद नौ मैच प्वाइंट हासिल करने के बाद आसान जीत दर्ज की।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers