शेनजेन (चीन), 26 दिसंबर (भाषा) भारत के लक्ष्य सेन शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित पहले किंग कप इंटरनेशनल बैडमिंटन ओपन में अच्छे प्रदर्शन से अपने सत्र का शानदार अंत करना चाहेंगे।
इस महीने की शुरुआत में लखनऊ में सैयद मोदी सुपर 300 टूर्नामेंट में खिताब जीतने वाले अल्मोड़ा के 23 वर्षीय लक्ष्य सेन तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ पुरुष एकल खिलाड़ियों का सामना करेंगे।
पेरिस ओलंपिक में प्लेऑफ हारने के बाद कांस्य पदक से चूकने वाले 12वीं रैंकिंग के भारतीय खिलाड़ी प्रतियोगिता के पहले दौर में 17वें स्थान पर काबिज हांगकांग के एंगस एनजी का लोंग से भिड़ेंगे।
दो बार के ओलंपिक चैंपियन चीन के लिन डैन द्वारा शुरू किए गए इस टूर्नामेंट में आठ पुरुष एकल खिलाड़ी शीर्ष सम्मान के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे, इसमें कोई रैंकिंग अंक नहीं होंगे क्योंकि यह बीडब्ल्यूएफ कैलेंडर का हिस्सा नहीं है।
भाषा नमिता पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)