टोक्यो, 1 अगस्त (भाषा) भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी चौथे और अंतिम दौर में एक ओवर 72 के स्कोर के साथ रविवार को यहां ओलंपिक पुरुष गोल्फ स्पर्धा में संयुक्त 42वें स्थान पर रहे।
पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 39,258 लोगों ने कोरोना को दी मात, 541 ने तोड़ा दम.. 41,831 नए केस
दूसरी बार ओलंपिक में हिस्सा ले रहे लाहिड़ी पहले दौर में 67 के स्कोर के बाद शीर्ष 10 में शामिल थे लेकिन इसके बाद अगले तीन दिन में 72, 68 और 72 के स्कोर से कुल पांच अंडर 283 का ही स्कोर बना पाए। वह 2016 में रियो ओलंपिक में 57वें स्थान पर रहे थे।
पढ़ें- यूपी चुनाव में गठबंधन के लिए सपा के दरवाजे सभी छोटे दलों के लिए खुले: अखिलेश यादव
स्पर्धा में हिस्सा ले रहे एक अन्य भारतीय उदयन माने भी अंतिम दौर में एक ओवर 72 के स्केार से कुल तीन ओवर के स्कोर के साथ 56वें स्थान पर रहै। लाहिड़ी ने अंतिम दौर में तीन बर्डी और चार बोगी की जबकि माने से चार बर्डी और पांच बोगी की।
पढ़ें- ATM, सैलरी, पेंशन, EMI और पोस्ट ऑफिस से जुड़े नियम आज से बदल गए, जेब पर पड़ेगा सीधा असर
शेंडर शॉफेले गोल्फ का स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी बने। उन्होंने 68, 63, 68 और 67 के स्कोर से कुल 18 अंडर 266 के स्कोर के साथ सोने का तमगा अपने नाम किया।
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर आउट किया
2 hours agoकहीं जा नहीं रहा हूं , सिर्फ इस टेस्ट से…
2 hours agoकहीं जा नहीं रहा हूं , सिर्फ इस टेस्ट से…
2 hours agoबुमराह स्कैन के लिए गए, कोहली ने संभाली कमान
2 hours agoखबर खेल बीजीटी बुमराह
3 hours ago