कृषा वर्मा ने अंडर-19 विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता, पांच अन्य को रजत |

कृषा वर्मा ने अंडर-19 विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता, पांच अन्य को रजत

कृषा वर्मा ने अंडर-19 विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता, पांच अन्य को रजत

Edited By :  
Modified Date: November 2, 2024 / 05:58 PM IST
,
Published Date: November 2, 2024 5:58 pm IST

नयी दिल्ली, 2 नवंबर (भाषा) युवा भारतीय मुक्केबाज कृषा वर्मा ने अमेरिका के कोलोराडो में विश्व मुक्केबाजी द्वारा आयोजित शुरूआती अंडर-19 विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं के 75 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता जबकि पांच अन्य मुक्केबाजों ने रजत पदक अपनी झोली में डाले।

कृषा ने 75 किग्रा वर्ग के फाइनल में जर्मनी की साइमन लेरिका को 5-0 के सर्वसम्मत फैसले में मात दी।

चंचल चौधरी (महिला 48 किग्रा), अंजलि कुमारी सिंह (महिला 57 किग्रा), विनी (महिला 60 किग्रा), आकांक्षा फलासवाल (महिला 70 किग्रा) के अलावा राहुल कुंडू (पुरुष 75 किग्रा) अपने फाइनल में हार गये जिससे उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

चंचल अयोग्य घोषित किए जाने के बाद दूसरे स्थान पर रहीं जबकि अंजलि को इंग्लैंड की मिया-तिया आयटन से 0-5 से हार मिली।

आकांक्षा इंग्लैंड की लिली डीकॉन से जबकि राहुल अमेरिका के अविनोंग्या जोसेफ से 1-4 के समान अंतर से पराजित हुए।

विनी को इंग्लैंड की एला लोन्सडेल से 2-3 के विभाजित फैसले में शिकस्त मिली।

पांच महिला मुक्केबाज और एक पुरुष मुक्केबाज शनिवार को फाइनल में स्वर्ण के लिए रिंग में उतरेंगे।

विश्व मुक्केबाजी का यह पहला वैश्विक टूर्नामेंट है।

विश्व मुक्केबाजी को ओलंपिक आंदोलन में मुक्केबाजी का स्थान सुनिश्चित करने के लिए लांच किया गया था जिसका उद्देश्य मुक्केबाजी के लिए विश्व संचालन संस्था के तौर पर अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) की जगह लेना है।

भाषा नमिता मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers