अश्विन की जगह कोटियान भारतीय टीम में |

अश्विन की जगह कोटियान भारतीय टीम में

अश्विन की जगह कोटियान भारतीय टीम में

Edited By :  
Modified Date: December 23, 2024 / 05:58 PM IST
,
Published Date: December 23, 2024 5:58 pm IST

मेलबर्न, 23 दिसंबर (भाषा) मुंबई के आफ स्पिनर तनुष कोटियान को हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रविचंद्रन अश्विन की जगह आस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो टेस्ट के लिये भारतीय टीम में शामिल किया गया है ।

समझा जाता है कि भारत ए दौरे का हिस्सा रहे 26 वर्ष के कोटियान को वॉशिंगटन सुंदर के कवर के तौर पर टीम में रखा गया है ।

बोर्ड के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया ,‘‘ कोटियान को सुरक्षा कवर के तौर पर टीम में रखा गया है । अगर वाशी या जड्डू (रविंद्र जडेजा) को चोट लगती है तो ही उन्हें खेलने का मौका मिलेगा ।’’

अहमदाबाद में विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे कोटियान मंगलवार को मुंबई से रवाना होंगे और बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मेलबर्न पहुंच जायेंगे ।

उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ विजय हजारे मैच में मुंबई के लिये नाबाद 39 रन बनाये और दो विकेट लिये । उन्होंने एमसीजी पर भारत ए के लिये आठवें नंबर पर उतरकर 44 रन बनाये थे ।

वैसे सूत्रों के अनुसार अक्षर पटेल को आस्ट्रेलिया जाना था लेकिन उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दो मैचों के बाद पारिवारिक व्यस्तताओं के कारण ब्रेक मांगा है ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers