मंगोलिया में स्नूकर विश्व कप में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे कोठारी |

मंगोलिया में स्नूकर विश्व कप में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे कोठारी

मंगोलिया में स्नूकर विश्व कप में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे कोठारी

Edited By :  
Modified Date: September 13, 2024 / 03:45 PM IST
,
Published Date: September 13, 2024 3:45 pm IST

कोलकाता, 13 सितंबर (भाषा ) मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सौरव कोठारी मंगोलिया के उलानबाटेर में शुक्रवार से होने वाले स्नूकर विश्व कप में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे ।

कोठारी को वहीं पर 21 से 25 सितंबर तक होने वाली आईबीएसएफ विश्व 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप के लिये भी वाइल्ड कार्ड मिला है ।

भारत के पारस गुप्ता और कमल चावला भी इसमें भाग ले रहे हैं ।

विश्व स्नूकर कैलेंडर की इन अहम चैम्पियनशिप में 20 से अधिक देशों के भाग लेने की संभावना है । पिछले साल दिसंबर में राष्ट्रीय चैम्पियन बनने के बाद से कोठारी की यह पहली अंतरराष्ट्रीय व्यक्तिगत स्नूकर चैम्पियनशिप है ।

भारत की छह सदस्यीय महिला टीम भी इसमें भाग लेगी ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers