दिन के आखिर में कोहली का विकेट हमारे लिये बहुत बड़ा : रविंद्र |

दिन के आखिर में कोहली का विकेट हमारे लिये बहुत बड़ा : रविंद्र

दिन के आखिर में कोहली का विकेट हमारे लिये बहुत बड़ा : रविंद्र

:   Modified Date:  October 18, 2024 / 08:30 PM IST, Published Date : October 18, 2024/8:30 pm IST

बेंगलुरू, 18 अक्टूबर (भाषा ) शीर्षक्रम के बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने राहत जताई कि पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड टीम ने विराट कोहली का बड़ा विकेट ले लिया । उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके गेंदबाज भारत पर दबाव बनायेंगे ।

कोहली (70) और सरफराज खान (नाबाद 70) ने तीसरे विकेट के लिये 136 रन जोड़ लिये हैं । भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर तीन विकेट पर 231 रन बना लिये ।

कोहली आखिरी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स का शिकार हुए ।

रविंद्र ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ कल के बारे में कयास लगाना मुश्किल है । इस सपाट विकेट पर उनके पास बेहतरीन बल्लेबाजी क्रम है लिहाजा हमें अनुशासित गेंदबाजी करनी होगी । लेकिन मुझे लगता है कि आखिर में कोहली का विकेट काफी महत्वपूर्ण रहा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ वह 9000 से ज्यादा टेस्ट रन बना चुके हैं और हमारे लिये वह बहुत बड़ा विकेट हैं । हमें पता हैं कि यहां पर हालात कितनी तेजी से बदलते हैं । उम्मीद है कि हम कल सुबह भी कुछ विकेट ले सकेंगे ।’’

न्यूजीलैंड अभी भी 125 रन आगे है और रविंद्र ने 134 रन बनाकर बढत दिलाने में अहम भूमिका निभाई ।

रविंद्र ने चेन्नई सुपर किंग्स अकादमी में इस दौरे से पहले ट्रेनिंग ली थी जिसका उन्हें फायदा मिला ।

उन्होंने कहा ,‘‘ यह बेहतरीन अनुभव रहा । उपमहाद्वीप में छह टेस्ट से पहले यह बहुत अच्छा रहा । मैने लाल और काली मिट्टी पर विकेटों पर अच्छा अभ्यास किया जिससे काफी मदद मिली ।’’

रविंद्र के पिता रवि कृष्णामूर्ति भी मैच देखने दीर्घा में मौजूद थे ।

रविंद्र ने कहा ,‘‘ दर्शकों में पिता का होना बहुत बड़ी बात थी । स्टेडियम पर और घर में परिवार के काफी लोग मैच देख रहे हैं ।उन्हें मुझ पर गर्व है और इसकी मुझे खुशी है । मुझे पता है कि मम्मी पापा को मुझ पर गर्व होगा । उनके शहर में इस तरह की पारी खेलकर मुझे अच्छा लग रहा है । मैं पूरी तरह से न्यूजीलैंड का हूं लेकिन बेंगलुरू में अपनी भारतीय विरासत देखकर अच्छा लगा ।’’

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)