Kohli's big statement after the defeat from KKR

IPL 2023 : ‘हमने उन्हें जीत तोहफे में दे दी’, KKR से मिली हार के बाद कोहली का बड़ा बयान

'हमने उन्हें जीत तोहफे में दे दी', KKR से मिली हार के बाद कोहली का बड़ा बयान:Kohli's big statement after the defeat from KKR

Edited By :  
Modified Date: April 27, 2023 / 02:34 PM IST
,
Published Date: April 26, 2023 11:38 pm IST

Kohli’s big statement after the defeat from KKR : बेंगलुरू। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 21 रन की हार के बाद कहा कि उनके खिलाड़ियों ने मैदान पर काफी गलतियां की और विरोधी टीम को जीत तोहफे में दे दी।

read more : Domestic Gas Cylinder Price: रसोई गैस की कीमत में 100 रुपए से ज्यादा की कटौती, 1 मई को जारी होगा नया दाम, सीधे मिलेगी छूट

Kohli’s big statement after the defeat from KKR : नाइट राइडर्स के 201 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम कोहली (37 गेंद में 54 रन, छह चौके) के अर्धशतक के बावजूद आठ विकेट पर 179 रन ही बना सकी। उनके अलावा सिर्फ महिपाल लोमरोर (34) और दिनेश कार्तिक (22) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। नाइट राइडर्स की ओर से लेग स्पिनरों वरूण चक्रवर्ती (27 रन पर तीन विकेट) और सुयश शर्मा (30 रन पर दो विकेट) ने मिलकर पांच विकेट चटकाए। आंद्रे रसेल (29 रन पर दो विकेट) ने भी दो विकेट हासिल किए।

read more : यहां के भाजपा विधायक की सदस्यता रद्द, चुनाव के दौरान कर दी थी ये बड़ी गलती, गरमाई सियासत 

नाइट राइडर्स ने इससे पहले जेसन रॉय (29 गेंद में पांच छक्कों और चार चौकों से 56 रन) के अर्धशतक और कप्तान राणा (21 गेंद में 48 रन, चार छक्के, तीन चौके) की तेजतर्रार पारी से पांच विकेट पर 200 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो हमने उन्हें मैच तोहफे में दे दिया। हम हारने के हकदार थे। हम पर्याप्त पेशेवर खेल नहीं दिखा सके। हमने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन क्षेत्ररक्षण स्तर के अनुरूप नहीं था। हमने उन्हें मुफ्त का तोहफा दे दिया।’’

read more : चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, महानगर अध्यक्ष समेत कई नेताओं ने थामा भाजपा का दामन 

आरसीबी के क्षेत्ररक्षकों ने नाइट राइडर्स के कप्तान राणा को दो जीवनदान दिए जबकि रॉय का भी कैच टपकाया। कोहली ने कहा, ‘‘मैदान में हमने दो मौके गंवाए जिससे हमें 25 से 30 रन का नुकसान हुआ। बल्लेबाजी में हम अच्छी स्थिति में थे लेकिन फिर हमने आसानी से चार-पांच विकेट गंवा दिए। वे विकेट लेने वाली गेंदें नहीं थी लेकिन हमने सीधे क्षेत्ररक्षकों के हाथ में शॉट मारे। लक्ष्य का पीछा करते हुए भी विकेट गंवाने के बाद एक साझेदारी ने हमें मैच में वापसी दिलाई। हम एक और अच्छी साझेदारी नहीं कर पाए।’’

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें