नई दिल्ली । युवा बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने बहुत कम समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ा नाम बना लिया है। उनकी बल्लेबाजी काफी शानदार है। यादव ने कई बार ऐसी धाकड़ पारियां खेली है। जो उन्हें भविष्य के दिग्गज क्रिकेटर के लिस्ट में शुमार कर सकते है। सूर्य कुमार यादव यदि इसी लय में बल्लेबाजी करते रहेंगे। तो उन्हें भी सचिन सहवाग और धोनी की तरह कई उपनाम दिए जा सकते है।
सूर्यकुमार यादव के फैंस उनकी तुलना हाल के समय में कई बडे़ बल्लेबाज से करते है। लेकिन पाक टीम के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने सूर्य कुमार को लेकर बहुत बड़ी बात बोल दी। जिसे सुनकर विराट और बाबर आजम के फैंस भड़क सकते है।
यह भी पढ़े : PFI केस में पुलिस की दबिश, प्रदेश के 7 शहरों में छापेमारी, कई संदिग्धों को हिरासत में लिया
दानिश कनेरिया ने कहा उनके पास खेलने का एक अलग तरीका है और वह निश्चित रूप से एक बहुत बड़े खिलाड़ी बनने जा रहे हैं। वह जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, लोगों को अन्य सभी महान बल्लेबाजों को भूल जाने पर मजबूर कर देंगे। हां, कोहली काफी रन बनाएंगे और बाबर काफी सफल होंगे, लेकिन यादव सबको पीछे छोड़ देंगे।