कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले काउंटी खेलकर फॉर्म हासिल करनी चाहिये: मांजरेकर |

कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले काउंटी खेलकर फॉर्म हासिल करनी चाहिये: मांजरेकर

कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले काउंटी खेलकर फॉर्म हासिल करनी चाहिये: मांजरेकर

Edited By :  
Modified Date: January 17, 2025 / 08:50 PM IST
,
Published Date: January 17, 2025 8:50 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने खराब लय में चल रहे विराट कोहली से इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट श्रृंखला से पहले फॉर्म हासिल करने के लिए इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में खेलने का सुझाव दिया।

भारत और इंग्लैंड जून-जुलाई में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेंगे और कोहली हाल में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अपने खेल में सुधार करने के लिए बेताब होंगे।

‘स्टार स्पोर्ट्स’ के ‘डीप पॉइंट पॉडकास्ट’ में मांजरेकर ने भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा शुरू होने से पहले वहां की परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने के लिए लाल गेंद से अभ्यास करने की सलाह दी।

मांजरेकर ने कहा, ‘‘ कोहली को लाल गेंद से काफी क्रिकेट खेलने की जरूरत है। इंग्लैंड में पहला टेस्ट जून में है जबकि काउंटी चैंपियनशिप अप्रैल में शुरू होगी। वह पुजारा की तरह काउंटी टीम में शामिल हो सकते हैं और जरूरी मैच अभ्यास हासिल कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत इसके बाद शुरुआती टेस्ट मैचों में उनके प्रदर्शन का आकलन कर सकता है। उनकी बल्लेबाजी में अगर सुधार दिखता है तो वह टीम के लिए खेलना जारी रख सकते हैं। हम यह नहीं चाहते है कि कोहली वहां जाकर संघर्ष करें जैसा हमने पहले भी देखा है। यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं होगा। काउंटी क्रिकेट खेलना उनके लिए बहुत समझदारी भरा कदम हो सकता है।’’

भाषा आनन्द आनन्द नमिता

नमिता

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers