कोहली को नहीं मिला दूसरी पारी में खेलने का मौका, दिल्ली पारी से जीती, झारखंड की जीत में चमके उत्कर्ष |

कोहली को नहीं मिला दूसरी पारी में खेलने का मौका, दिल्ली पारी से जीती, झारखंड की जीत में चमके उत्कर्ष

कोहली को नहीं मिला दूसरी पारी में खेलने का मौका, दिल्ली पारी से जीती, झारखंड की जीत में चमके उत्कर्ष

Edited By :  
Modified Date: February 1, 2025 / 06:36 PM IST
,
Published Date: February 1, 2025 6:36 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) ऑफ स्पिनर शिवम शर्मा के पांच विकेट की बदौलत दिल्ली ने शनिवार को यहां रणजी ट्रॉफी लीग में अपने अभियान का अंत रेलवे पर पर बोनस अंक की जीत दर्ज करके किया।

दिन की शुरुआत सात विकेट पर 334 रन से करने वाली दिल्ली ने पहली पारी में 374 रन बनाकर 133 रन की बढ़त हासिल की।

रेलवे के बल्लेबाजों ने कुछ लापरवाही भरे शॉट खेले जिससे मैच परिणाम जल्दी निकल गया।

दोपहर के सत्र में रेलवे की टीम 30.4 ओवर में 114 रन पर ऑल आउट हो गई और उसे पारी तथा 19 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत से दिल्ली को बोनस सहित सात अंक मिले।

इस नतीजे से दर्शक मैच में दूसरी बार स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बल्लेबाजी करते हुए देखने से महरूम हो गए।

दिल्ली के लिए सुमित माथुर (86) रात के 78 रन को शतक में तब्दील नहीं कर सके क्योंकि दूसरे दिन कोहली का विकेट झटकने वाले हिमांशु सांगवान ने उन्हें पगबाधा आउट किया और चार विकेट चटकाए।

दिल्ली की यह इस सत्र की दूसरी जीत थी। दिल्ली ग्रुप में 21 अंक के साथ तीसरे स्थान रही। सौराष्ट्र और तमिलनाडु ने एक समान 25-25 अंक हासिल कर नॉकआउट में अपनी जगह पक्की की।

इस मैच में सिर्फ एक खिलाड़ी कोहली ने पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया था जिन्होंने 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की।

दर्शकों को दूसरी पारी में कोहली को देखने का मौका नहीं मिला क्योंकि रेलवे के बल्लेबाज धीमी पिच पर जल्दी आउट हो गए। पूर्व भारतीय कप्तान कोहली दूसरे दिन पहली पारी में केवल 15 गेंद खेलकर छह रन बनाने के बाद आउट हो गए थे।

दिल्ली के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिद्धांत शर्मा की इनस्विंगर पर सूरज आहूजा के आउट होने के बाद रेलवे ने लगातार विकेट गंवा दिए।

उनके सलामी जोड़ीदार विवेक सिंह (12) ने सिद्धांत की गेंद पर एक शानदार कवर ड्राइव लगाया लेकिन अति-आक्रामकता के कारण वह शिवम की गेंद पर आउट हो गए।

थोड़ी देर बाद मोहम्मद सैफ (31 गेंद पर 31 रन) भी शिवम की गेंद पर आउट हो गए।

सिद्धांत ने इनस्विंगर पर सूरज आहूजा को आउट किया। दिल्ली को भी उम्मीद नहीं थी कि मैच इतनी जल्दी खत्म हो जाएगा।

नवदीप सैनी ने भार्गव मेराई को आउट करके स्कोर चार विकेट पर 57 रन कर दिया। रेलवे की पहली पारी के स्टार बल्लेबाज उपेंद्र यादव (19) मनी ग्रेवाल की इनकमिंग बॉल पर आउट हो गए।

दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी ने दसवें नंबर के बल्लेबाज कुणाल यादव को आउट किया जिसके बाद 11वें नंबर के बल्लेबाज अंचित यादव बल्लेबाजी के लिए नहीं आए जिसके बाद मैच खत्म हो गया।

कोहली ने साथी खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम में काफी समय बिताया, उनके साथ हाथ मिलाए और तस्वीरें खिंचवाईं। वह विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से मिलने के लिए रेलवे के ड्रेसिंग रूम में भी गए।

राजकोट में सौराष्ट्र ने असम पर पारी और 144 रन की जीत से नॉकआउट के लिए क्वालीफाई किया।

फॉलोऑन खेलते हुए असम की टीम दूसरी पारी में महज 166 रन पर सिमट गई जबकि पहली पारी में भी उसने केवल 164 रन बनाये थे।

सौराष्ट्र ने पहली पारी में 474 रन बनाये थे।

असम ने सुबह दूसरी पारी में एक विकेट पर 67 रन से आगे खेलना शुरू किया और महज 36.4 ओवर तक ही बल्लेबाजी कर सकी जिसमें बाएं हाथ के स्पिनर धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने पांच विकेट चटकाए जिससे इस मैच में उन्होंने नौ विकेट प्राप्त किए।

सौराष्ट्र ने लगातार तीसरी दफा बोनस अंक से जीत दर्ज की जिससे टीम के सात मैच में 25 अंक रहे।

रविंद्र जडेजा को मैच में गेंदबाजी करने की जरूरत ही नहीं पड़ी क्योंकि धर्मेंद्र सिंह एंड कंपनी ने असम को टर्न लेती पिच पर झकझोर दिया।

झारखंड ने तीसरे दिन तमिलनाडु पर 44 रन से जीत दर्ज की जो इस सत्र में उसकी दूसरी जीत है।

उत्कर्ष सिंह को मैच में उनके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने पहली पारी में 30 रन देकर छह विकेट लिए और दूसरी पारी में एक विकेट झटका।

उत्कर्ष ने कम स्कोर वाले मैच में झारखंड की दूसरी पारी में 35 रन की उपयोगी पारी भी खेली जिससे वह शीर्ष स्कोरर रहे।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers