पंजाब के खिलाफ कर्नाटक के रणजी मैच में नहीं खेलेंगे केएल राहुल |

पंजाब के खिलाफ कर्नाटक के रणजी मैच में नहीं खेलेंगे केएल राहुल

पंजाब के खिलाफ कर्नाटक के रणजी मैच में नहीं खेलेंगे केएल राहुल

Edited By :  
Modified Date: January 20, 2025 / 07:34 PM IST
,
Published Date: January 20, 2025 7:34 pm IST

बेंगलुरु, 20 जनवरी (भाषा) कोहनी की चोट से उबर रहे अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल को 23 जनवरी से पंजाब के खिलाफ यहां शुरू होने वाले एलीट ग्रुप सी मैच के लिए कर्नाटक की रणजी ट्रॉफी टीम में शामिल नहीं किया गया।

पीटीआई ने 18 जनवरी को खबर दी थी कि राहुल 30 जनवरी को हरियाणा के खिलाफ कर्नाटक के आखिरी लीग मैच के लिए राज्य की टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

विकेटकीपर-बल्लेबाज को छह फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की घरेलू श्रृंखला और 19 फरवरी से होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है।

सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 16 सदस्यीय टीम की अगुआई करेंगे जिसमें भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल भी शामिल हैं। पडीक्कल ने हाल में विजय हजारे ट्रॉफी के तीन मैचों में एक अर्धशतक और एक शतक बनाया था।

विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक की जीत में 18 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस गोपाल को उप-कप्तान बनाया गया है।

कर्नाटक की टीम इस प्रकार है:

मयंक अग्रवाल (कप्तान), श्रेयस गोपाल (उप-कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, केवी अनीश, आर स्मरण, केएल श्रीजीत (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक राज, प्रसिद्ध कृष्णा, वासुकी कौशिक, अभिलाष शेट्टी, यशोवर्धन परंतप, निकिन जोस, विद्याधर पाटिल, सुजय सथेरी (विकेटकीपर), मोहसिन खान।

भाषा नमिता पंत

पंत

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers