केएल राहुल के पास स्पिन, तेज गेंदबाजों को खेलने का कौशल, उसे मौके मिलेंगे : रोहित |

केएल राहुल के पास स्पिन, तेज गेंदबाजों को खेलने का कौशल, उसे मौके मिलेंगे : रोहित

केएल राहुल के पास स्पिन, तेज गेंदबाजों को खेलने का कौशल, उसे मौके मिलेंगे : रोहित

:   Modified Date:  September 17, 2024 / 05:19 PM IST, Published Date : September 17, 2024/5:19 pm IST

चेन्नई, 17 सितंबर ( भाषा ) अपने कैरियर में अनिरंतरता के कारण अक्सर आलोचना झेलने वाले केएल राहुल का बचाव करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें ‘स्पष्ट संदेश’ दे दिया गया है जिससे उन्हें टेस्ट क्रिकेट में अपने कैरियर को आगे ले जाने में मदद मिलेगी ।

राहुल ने 2023 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाया और इस साल हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ 86 रन की पारी खेली ।

इससे पहले दो साल तक हालांकि वह 12 पारियों में एक ही अर्धशतक बना सके थे ।

रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से पहले कहा ,‘‘ आपको पता है कि केएल में क्या खूबी है , सभी को पता है । हमने उसे साफ संदेश दिया है कि हम चाहते हैं कि वह सारे मैच खेले । हम उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चाहते हैं । यह हमारी जिम्मेदारी भी है कि उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा सकें ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाया और हैदराबाद में पहले टेस्ट में 80 से ऊपर स्कोर किया । इसके बाद वह चोट के कारण नहीं खेल सका लेकिन उम्मीद है कि वह उस लय को कायम रखेगा ।’’

रोहित ने कहा ,‘‘ वह स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों को बखूबी खेलता है । इसमें कोई शक नहीं कि वह टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करेगा । उसके पास अब मौका है । ’’

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)