कोलकाता, 14 अप्रैल (भाषा) कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के बीच रविवार को यहां खेले गये आईपीएल टी20 मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
एलएसजी पारी:
क्विंटन डिकॉक का नारायण बो अरोड़ा 10
लोकेश राहुल का रमनदीप बो रसेल 39
दीपक हुड्डा का रमनदीप बो स्टार्क 08
आयुष बडोनी का रघुवंशी बो नारायण 29
मार्कस स्टोइनिस का सॉल्ट बो वरुण 10
निकोल्स पूरन का सॉल्ट बो स्टार्क 45
कृणाल पंड्या नाबाद 07
अरशद खान बो स्टार्क 05
अतिरिक्त: 08
कुल योग: (20 ओवर में सात विकेट पर) 161 रन
विकेट पतन: 1-19, 2-39, 3-78, 4-95, 5-111
गेंदबाजी:
स्टार्क 4-0-28-3
अरोड़ा 3-0-34-1
हर्षित राणा 4-0-35-0
नारायण 4-0-17-1
चक्रवर्ती 4-0-30-1
रसेल 1-0-16-1
जारी
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)