कोलकाता, 26 अप्रैल (भाषा) कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ छह विकेट पर 261 रन बनाये।
बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद केकेआर ने सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट (37 गेंद में 75 रन) और सुनील नारायण (32 गेंद में 71 रन) के बीच पहले विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी से इस स्कोर की नींव रखी।
पंजाब किंग्स के गेंदबाज केकेआर के बल्लेबाजों को रोकने में जूझते नजर आये।
भाषा नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)