भोपाल, 18 दिसंबर (भाषा) भारतीय नौसेना के किरण अंकुश जाधव ने बुधवार को यहां पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले और एक अन्य ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को हराकर 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिता (एनएससीसी) में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन का खिताब जीता।
जाधव ने फाइनल में 465.8 का स्कोर किया और मध्य प्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप (463.1) को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया। स्वप्निल तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 451.8 अंक बनाए।
इससे पहले स्वप्निल ने क्वालीफिकेशन में 593 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था। ऐश्वर्य उनसे एक अंक पीछे दूसरे स्थान पर रहे। जाधव ने 590 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहकर क्वालीफाई किया था।
इस स्पर्धा के जूनियर वर्ग के फाइनल में ओलंपियन जयदीप करमाकर के बेटे, पश्चिम बंगाल के एड्रियन करमाकर ने मध्य प्रदेश के कुशाग्र सिंह राजावत को हराकर आसानी से स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 462.0 का स्कोर बनाया जो राजावत से चार अंक अधिक है।
राजस्थान के दीपेंद्र सिंह शेखावत 445.6 स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
भाषा
पंत सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खो खो विश्वकप: भारत का पहला मैच पाकिस्तान से
2 hours ago