एलिकांटे (स्पेन) 15 अक्टूबर (भाषा) रामकुमार रामनाथन और पूरव राजा की शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी सीधे सेट में हार के साथ गुरुवार को यहां एटीपी एलिकांटे फेरेरो चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गयी।
राजा और रामकुमार को गेरार्ड ग्रेनोलर्स और पेड्रो मार्टिनेज की गैरवरीय स्थानीय जोड़ी ने सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराया।
रामकुमार इससे पहले यूरो 44820 इनामी क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के एकल में कार्लोस अल्कराज से हार गये थे।
युगल में हालांकि अभी भारतीय चुनौती बरकरार है। एन श्रीराम बालाजी स्विट्जरलैंड के अपने जोड़ीदार लुक मार्गारोली के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये है।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)