सोमवार से शुरू होगा खो खो विश्व कप |

सोमवार से शुरू होगा खो खो विश्व कप

सोमवार से शुरू होगा खो खो विश्व कप

Edited By :  
Modified Date: January 12, 2025 / 07:15 PM IST
,
Published Date: January 12, 2025 7:15 pm IST

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) खो खो विश्व कप सोमवार से यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में शुरू होगा जिसमें पुरुष और महिला वर्ग में कुल 23 टीमें हिस्सा लेंगी।

इसमें भाग लेने वाले प्रतियोगियों का कहना है कि यह टूर्नामेंट केवल प्रयास के मामले में ही नहीं बल्कि रणनीतिक सोच के मामले में भी उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन लाने में अहम होगा।

खो खो विश्व कप का फाइनल 19 जनवरी को होगा।

पोलिश पुरुष टीम के सदस्य कोनराड ने कहा, ‘‘खो खो एक बहुत ही सुंदर लेकिन थकाऊ खेल है जिसमें आप अपने दिमाग को व्यस्त रखते हुए भी स्वतंत्र रूप से दौड़ सकते हैं। ’’

भारत सोमवार को नेपाल के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers