खेलो इंडिया शीतकालीन खेल: तेलंगाना पदक तालिका में शीर्ष पर, आइटीबीपी ने सेना को हराया |

खेलो इंडिया शीतकालीन खेल: तेलंगाना पदक तालिका में शीर्ष पर, आइटीबीपी ने सेना को हराया

खेलो इंडिया शीतकालीन खेल: तेलंगाना पदक तालिका में शीर्ष पर, आइटीबीपी ने सेना को हराया

Edited By :  
Modified Date: January 25, 2025 / 07:09 PM IST
,
Published Date: January 25, 2025 7:09 pm IST

लेह (लद्दाख), 25 जनवरी (भाषा) प्रणव माधव सुरपनेनी ने खेलो इंडिया शीतकालीन खेलो की ‘आइस स्केटिंग’ स्पर्धा में तेलंगाना को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया लेकिन शनिवार को भारतीय सेना और आईटीबीपी के बीच ‘आइस हॉकी’ लीग मैच पर दिलचस्प रहा।

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के लिए स्टैनजिन मिंगुरे ने अंतिम 10 मिनट में लगातार दो गोल जिससे टीम ने भारतीय सेना पर 3-1 की रोमांचक जीत दर्ज की।

इस ‘आइस हॉकी’ मैच के लिए 5000 दर्शकों की क्षमता वाला एनडीएस खेल परिसर भरा था। हमेशा की तरह इसमें सेना के जवान बैठे हुए थे जो जैतून के हरे रंग की पोशाक पहने अपनी टीम का समर्थन कर रहे थे।

लेकिन मोहम्मद इस्माइल ने मैच के दूसरे मिनट में आईटीबीपी के लिए पहला गोल कर बढ़त दिलाई।

सेवांग दोरजे ने भारतीय सेना के लिए बराबरी गोल दागा।

और अंत में मिंगुरे के दो गोल से आईटीबीपी जीत गई, वहीं भारतीय सेना को खेलों में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा।

प्रणव माधव सुरपनेनी ने स्केटिंग में पुरुषों के लिए 500 मीटर शॉर्ट ट्रैक में तेलंगाना का दूसरा स्वर्ण पदक जीता। शुक्रवार को नयना श्री तल्लूरी ने तेलगांना के लिए पहला स्वर्ण जीता था।

महाराष्ट्र और मेजबान लद्दाख ने भी अपने पहले स्केटिंग स्वर्ण पदक शनिवार को जीते लेकिन तेलंगाना पदक तालिका में शीर्ष पर है।

भाषा नमिता मोना

मोना

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers