केरल ब्लास्टर्स ने मुख्य कोच स्टाहरे को बर्खास्त किया |

केरल ब्लास्टर्स ने मुख्य कोच स्टाहरे को बर्खास्त किया

केरल ब्लास्टर्स ने मुख्य कोच स्टाहरे को बर्खास्त किया

Edited By :  
Modified Date: December 16, 2024 / 07:04 PM IST
,
Published Date: December 16, 2024 7:04 pm IST

कोच्चि, 16 दिसंबर (भाषा) केरल ब्लास्टर्स एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद अपने मुख्य कोच मिकाएल स्टाहरे की सेवाओं को सोमवार को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की घोषणा की।

  स्टाहरे के साथ सहायक कोच ब्योर्न वेस्ट्रॉम और फ्रेडरिको परेरा मोराइस ने भी क्लब छोड़ दिया है।

क्लब से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ क्लब केरल ब्लास्टर्स एफसी स्टाहरे, ब्योर्न और फ्रेडरिको के टीम में योगदान के लिए धन्यवाद देता है। हम उनके सफल भविष्य की कामना करते हैं।’’

नयी नियुक्ति होने तक रिजर्व टीम के मुख्य कोच और युवा विकास के प्रमुख, टोमाज त्चोर्ज और सहायक कोच टीजी पुरुषोत्तम मुख्य टीम के प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालेंगे।

स्टाहरे के आने के बाद टीम ने डूरंड कप के ग्रुप चरण में अच्छा प्रदर्शन किया था। इस 49 साल के कोच की देखरेख में डूरंड कप के क्वार्टर फाइनल में हार के बाद टीम आईएसएल में शुरुआती 12 मैचों में सिर्फ तीन जीत के साथ तालिका में 10वें स्थान पर है।

भाषा आनन्द पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers