कोच्चि, 13 जनवरी (भाषा) केरल ब्लास्टर्स एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में सोमवार को यहां एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए ओडिशा एफसी को 3-2 से शिकस्त दी।
केरल की टीम के लिए क्वामे पेप्राह ने 60वें, स्थानापन्न खिलाड़ी जेसुस जिमेनेज ने 73वें और नौहा सदौई ने इंजुरी टाइम (90+5वें मिनट) में गोल किए। मोरोक्को के सदौई को निर्णायक गोल करने और एक में सहायता प्रदान करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
ओडिशा एफसी के लिए जैरी माविहिंगथांगा ने मैच के चौथे मिनट जबकि डोरिएल्टन गोम्स नैसिमेंटो (डोरी) ने 80वें मिनट में गोल किया। टीम को 83वें मिनट में करारा झटका लगा जब कार्लोस डेलगाडो को छह मिनट के अंदर दूसरा पीला कार्ड दिखाये जाने से मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद टीम को 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने की मजबूर होना पड़ा।
केरल ब्लास्टर्स एफसी 16 मैचों में छह जीत, दो ड्रा और आठ हार से 20 अंक लेकर तालिका में नौवें से आठवें स्थान पर आ गई है। वहीं ओडिशा एफसी इतने ही मैचों में पांच जीत, छह ड्रा और पांच हार से 21 अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर बनी हुई है।
भाषा आनन्द पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रणजी शिविर की जगह आईपीएल टीम के साथ जुड़ने से…
2 hours ago