सिडनी, 16 दिसंबर (भाषा) आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जैसन गिलेस्पी ने सोमवार को पीसीबी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बोर्ड ने पूरी तरह से उन्हें अंधेरे में रखा जिसकी वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा ।
गिलेस्पी का करार 2026 तक का था लेकिन उन्होंने पिछले सप्ताह इस्तीफा दे दिया । उन्होंने कहा कि संवादहीनता के कारण उन्हें लगने लगा था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उनकी जरूरत नहीं है ।
गिलेस्पी ने एबीसी स्पोर्ट से कहा ,‘‘चुनौतियां तो थी । मैं कुछ करने के इरादे से वहां गया था । मुझे पता था कि पाकिस्तान ने बहुत कम समय में बहुत सारे कोच बदले हैं । मैं चाहता था कि मुख्य कोच होने के नाते नियोक्ता से मेरा सीधा और स्पष्ट संवाद हो ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे हाई परफार्मेंस कोच नहीं रखने को लेकर पूरी तरह से अंधेरे में रखा गया ’’
पीसीबी ने हाई परफार्मेंस कोच टिम नीलसन के करार का नवीनीकरण नहीं किया जिन्हें गिलेस्पी लेकर आये थे ।
गिलेस्पी ने कहा ,‘‘ टिम नीलसन को बताया गया कि उनकी सेवाओं की जरूरत नहीं है और मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई । इससे पहले भी बहुत कुछ हुआ लेकिन इस घटना के बाद मुझे लगने लगा कि मेरी जरूरत है भी या नहीं ।’’
भाषा मोना सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत के चार विकेट पर 51 रन
1 hour agoअनुशासित होने पर आसमान छू सकता है पृथ्वी साव :…
2 hours agoखबर गुकेश आगमन
3 hours ago