बेंगलुरु, 11 अक्टूबर (भाषा) शानदार लय में चल रही केंकरे एफसी की टीम मंगलवार को आई-लीग क्वालीफायर के ग्रुप बी के मुकाबले में जब कॉर्बेट एफसी के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश जीत की हैट्रिक के साथ अगले चरण में जगह पक्की करने पर होगी।
कॉर्बेट एफसी के लिए इस साल क्वालीफायर्स में यह अंतिम मुकाबला होगा क्योंकि टीम तीन मैचों में एक अंक के साथ आखिरी चरण में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गयी है। केंकरे एफसी की टीम इस मैच को ड्रॉ करके भी अगले चरण में जगह बना सकती है।
मुंबई की इस टीम के कोच अखिल कोठारी ने कहा कि टीम को पिछली सफलता को पीछे छोड़कर प्रदर्शन के स्तर को बनाये रखने पर जोर देना होगा।
कोठारी ने कहा, ‘‘ हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और मुझे अपने पहले दो मैचों में अधिकतम अंक हासिल करने की खुशी है। हम अपनी योजना पर ध्यान केंद्रित करके इस प्रतियोगिता में और आगे बढ़ना चाहते है।’’
भाषा आनन्द मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पुणेरी पलटन ने बंगाल वॉरियर्स को 51-34 से हराया
5 hours agoआर अश्विन का कई तरह से इस्तेमाल कर सकती है…
5 hours ago