कोलकाता, नौ दिसंबर (भाषा) एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता कार्तिक कुमार और ओलंपियन गोपी थोनाकाल के साथ फॉर्म में चल रही तमसी सिंह रविवार को यहां होने वाली टाटा स्टील कोलकाता 25 किलोमीटर में अंतरराष्ट्रीय लाइन-अप को चुनौती पेश करेंगी।
लंबी दूरी के धावक कार्तिक ने हांगझोउ एशियाड में पुरुषों की 10,000 मीटर रेस में रजत पदक जीता था, वह 1998 में गुलाबचंद के बाद इस स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे।
वहीं एक और चैम्पियन धावक और अनुभवी गोपी भी हर कदम पर कार्तिक को चुनौती पेश करेंगे।
इन दोनों के अलावा एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता गुलवीर सिंह भी रेस में हिस्सा लेंगे।
तमसी महिलाओं के वर्ग में प्रबल दावेदार के तौर पर शुरूआत करेंगी, उन्हें एकता रावत से चुनौती मिलेगी।
भाषा नमिता पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यू मुंबा ने बंगाल वॉरियर्स को हराकर प्लेऑफ का टिकट…
10 hours agoअक्षर पटेल ने बेटे का नाम हक्ष रखा
11 hours agoकोहली और स्मिथ खतरनाक और रन बनाने के लिए आतुर…
11 hours ago