कपिल परमार पैरालंपिक जूडो में कांस्य पदक के लिए खेलेंगे, कोकिला क्वार्टर फाइनल में हारीं |

कपिल परमार पैरालंपिक जूडो में कांस्य पदक के लिए खेलेंगे, कोकिला क्वार्टर फाइनल में हारीं

कपिल परमार पैरालंपिक जूडो में कांस्य पदक के लिए खेलेंगे, कोकिला क्वार्टर फाइनल में हारीं

:   Modified Date:  September 5, 2024 / 04:57 PM IST, Published Date : September 5, 2024/4:57 pm IST

पेरिस, पांच सितंबर (भाषा) भारत के कपिल परमार बृहस्पतिवार को यहां पेरिस पैरालंपिक की जे1 60 किग्रा पुरुष पैरा जूडो स्पर्धा के सेमीफाइनल में ईरान के एस बनिताबा खोर्रम अबादी से पराजित हो गये जिससे अब वह कांस्य पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

परमार (24 वर्ष) को यहां सेमीफाइनल ए में ईरानी प्रतिद्वंद्वी से 0-10 से हार मिली।

पैरा जूडो में जे1 वर्ग में वो खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं जो दृष्टिबाधित होते हैं या फिर उनकी कम दृष्टि होती है।

परमार ने 2022 एशियाई खेलों में इसी वर्ग में रजत पदक जीता था। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में वेनेजुएला के मार्को डेनिस ब्लांको को 10-0 से शिकस्त दी थी। परमार को दोनों मुकाबलों में एक एक पीला कार्ड मिला।

वहीं महिलाओं के 48 किग्रा जे2 वर्ग के क्वार्टरफाइनल में भारत की कोकिला को कजाखस्तान की अकमारल नौटबेक से 0-10 से हार का सामना करना पड़ा।

फिर रेपेशेज ए के जे2 फाइनल में कोकिला को यूक्रेन की यूलिया इवानित्स्का से 0-10 से हार मिली। इसमें उन्हें तीन जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी को दो पीले कार्ड मिले।

जूडो में पीले कार्ड मामूली उल्लघंन के लिए दिये जाते हैं।

जे2 वर्ग में आंशिक दृष्टि वाले खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं।

भाषा नमिता मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)