कपिल देव और ग्रांट थोर्नटन ने लांच किया ‘प्रो गोल्फ टूर्नामेंट’ |

कपिल देव और ग्रांट थोर्नटन ने लांच किया ‘प्रो गोल्फ टूर्नामेंट’

कपिल देव और ग्रांट थोर्नटन ने लांच किया ‘प्रो गोल्फ टूर्नामेंट’

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: September 19, 2022 5:04 pm IST

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव और ‘कंस्लटेंट फर्म’ ग्रांट थोर्नटन भारत ने सोमवार को एक नया गोल्फ टूर्नामेंट लांच किया जिसे ‘कपिल देव – ग्रांट थोर्नटन इंविटेशनल’ नाम दिया गया।

टूर्नामेंट भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) के सहयोग से आयोजित किया जायेगा जो देश में पुरूष गोल्फ के लिये मंजूरी लेने के लिये आधिकारिक संस्था है।

एक करोड़ रूपये की पुरस्कार राशि की यह प्रतियोगिता गुरूग्राम में डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब मं 27 से 30 सितंबर तक खेली जायेगी जिसमें एमेच्योर, कॉरपोरेट और मशहूर गोल्फ खेलते नजर आयेंगे।

भाषा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)