बारिश के कारण कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन का खेल धुला |

बारिश के कारण कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन का खेल धुला

बारिश के कारण कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन का खेल धुला

:   Modified Date:  September 28, 2024 / 02:37 PM IST, Published Date : September 28, 2024/2:37 pm IST

कानपुर, 28 सितंबर (भाषा) भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बगैर रद्द कर दिया गया ।

सुबह हल्की बूंदाबांदी के बाद तेज बारिश शुरू हो गई जिससे ग्रीन पार्क स्टेडियम पर दूसरे दिन कोई खेल नहीं हो सका ।

मैदानकर्मियों ने 11 . 15 के आसपास बारिश रूकने पर तीन सुपर सोपर्स लगाये । रोशनी भी साफ नहीं थी लिहाजा सवा दो बजे आधिकारिक तौर पर खेल रद्द करना पड़ा ।

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी बारिश की संभावना है लेकिन सोमवार और मंगलवार को आसमान साफ रहने की उम्मीद है । ऐसे में मैच ड्रॉ की ओर बढता दिख रहा है।

पहले दिन बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 107 रन बनाये थे जब बारिश के कारण 35 ओवर ही फेंके जा सके थे ।

भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन और शादमान इस्लाम को आउट किया था जबकि रविचंद्रन अश्विन ने कप्तान नजमुल हुसैन शंटो के विकेट लिये थे ।

भारत दो मैचों की श्रृंखला में पहला टेस्ट 280 रन से जीतकर 1 . 0 से आगे है ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)