राउरकेला, 16 जनवरी (भाषा) नीदरलैंड के थिएरी ब्रिंकमैन के दो गोल की मदद से वेदांता कलिंगा लांसर्स ने बृहस्पतिवार को यहां पुरुष हॉकी इंडिया लीग मैच में दिल्ली एसजी पाइपर्स को 5-1 से हरा दिया।
ब्रिंकमैन ने 38वें और 43वें मिनट में दो मैदानी गोल किए जबकि निकोलस बंदुरक (11वें मिनट), आर्थर वैन डोरेन (36वें मिनट) और गुरसाहिबजीत सिंह (45वें मिनट) कलिंगा लांसर्स के लिए अन्य गोल करने वाले खिलाड़ी रहे।
दिल्ली एसजी पाइपर्स का एकमात्र गोल कोरी वेयर ने 46वें मिनट में किया।
दिल्ली एसजी पाइपर्स फिलहाल सात मैचों में चार अंक के साथ आठ टीम की तालिका में सबसे नीचे है।
हालांकि इस जीत ने कलिंगा लांसर्स सात मैच में 10 अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंचा गई।
भाषा
नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर खेल भारत नीति चार
9 mins agoखबर खेल भारत नीति तीन
11 mins agoखबर खेल भारत नीति दो
11 mins agoखबर खेल भारत नीति
17 mins ago