ज्योति याराजी ने 8.04 सेकेंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड समय के साथ 60 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीता |

ज्योति याराजी ने 8.04 सेकेंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड समय के साथ 60 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीता

ज्योति याराजी ने 8.04 सेकेंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड समय के साथ 60 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीता

Edited By :  
Modified Date: January 26, 2025 / 04:52 PM IST
,
Published Date: January 26, 2025 4:52 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) मौजूदा एशियाई चैंपियन ज्योति याराजी ने सत्र की अपनी पहली स्पर्धा फ्रांस के नैनटेस में एलीट इंडोर मीटिंग में 60 मीटर बाधा दौड़ में 8.04 सेकंड के समय के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम करते हुए स्वर्ण पदक जीता।

पच्चीस साल की याराजी ने शनिवार को कुछ ही घंटों में अपने पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड ( 8.12 सेकेंड ) में दो बार सुधार किया।

उन्होंने पहले हीट में 8.07 सेकेंड का समय निकाला और फिर विश्व एथलेटिक्स इंडोर टूर कांस्य स्तर की प्रतियोगिता में स्टेडियम पियरे-क्विनॉन के फाइनल में अपने समय को बेहतर किया।

वह हालांकि मार्च में चीन के नानजिंग में होने वाली विश्व इंडोर चैंपियनशिप के लिए क्वालिफिकेशन हासिल करने में नाकाम  रही। विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाइंग समय 7.94 सेकेंड है।

हाल ही में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित याराजी ने 2024 में तेहरान (ईरान) में एशियाई इंडोर चैंपियनशिप में 8.12 सेकेंड के समय के साथ 60 मीटर में स्वर्ण पदक जीता था।

उनके नाम 12.78 सेकंड का राष्ट्रीय आउटडोर 100 मीटर बाधा दौड़ रिकॉर्ड भी है। वह 100 मीटर बाधा दौड़ की मौजूदा एशियाई चैंपियन हैं और उन्होंने 2023 में हांगझोऊ एशियाई खेलों में 12.91 सेकंड के समय के साथ रजत पदक जीता था।

इस बीच पुरुषों की 60 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा में तेजस शिरसे ने 7.68 सेकंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता।

यह शिरसे के लिए सत्र की दूसरी रेस थी। उन्होंने 19 जनवरी को लक्जमबर्ग में सीएमसीएम इंडोर मीटिंग में 7.65 सेकंड का राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया था। इस स्पर्धा में पिछला राष्ट्रीय रिकॉर्ड 7.70 सेकंड का था, जो 2017 में सिद्धांत थिंगलाया ने बनाया था।

बाईस बरस के शिरसे 110 मीटर बाधा दौड़ में 13.41 सेकंड के समय के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक भी हैं।

भाषा आनन्द पंत

पंत

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers