बेंगलुरु, 16 दिसंबर (भाषा) भारत के चोटी के खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में युवा और जूनियर खिलाड़ियों के पास शुक्रवार से यहां शुरू होने वाली 86वीं राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपनी चमक बिखेरने का सुनहरा मौका होगा।
इस चैंपियनशिप की शुरुआत बुधवार को अंतर क्षेत्रीय टीम प्रतियोगिता से होगा। इसके बाद 20 दिसंबर से एकल मुकाबले होंगे।
पुरुषों के एकल वर्ग में मौजूदा चैंपियन चिराग सेन और महिला एकल विजेता अनमोल खरब अपना खिताब बचाने के उद्देश्य से कोर्ट पर उतरेंगे।
पुरुष एकल में कोई भी खिलाड़ी 2006-07 के बाद से अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाया है जबकि महिला एकल में साइना नेहवाल एकमात्र खिलाड़ी है जिन्होंने इस दौरान यह कारनामा किया। उन्होंने 2006–07 और 2017-18 में यह उपलब्धि हासिल की थी।
व्यक्तिगत प्रतियोगिता में सेन को दुनिया के 34वें नंबर के खिलाड़ी प्रियांशु राजावत, दुनिया के 37वें नंबर के खिलाड़ी किरण जॉर्ज, पिछली बार के फाइनलिस्ट एम थारुन और उभरते खिलाड़ी प्रणय शेट्टीगर से कड़ी चुनौती मिलेगी।
महिला वर्ग में पिछली बार की फाइनलिस्ट तन्वी शर्मा पर नजर रहेगी। मालविका बंसोड़, आकर्षि कश्यप, उन्नति हुड्डा, पूर्व चैंपियन अनुपमा उपाध्याय और उभरती हुई स्टार रक्षिता श्री जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी अनमोल खरब को खिताब के लिए चुनौती देंगे।
भाषा
पंत आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सेना और बंगाल की संतोष ट्रॉफी में आसान जीत
34 mins agoकार्लसन, गुकेश भिड़ेंगे नॉर्वे शतरंज में
1 hour agoसिराज दर्द के बावजूद से गेंदबाजी की: बुमराह
2 hours ago