जॉनसन के पांच विकेट से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 में पाकिस्तान को हराया |

जॉनसन के पांच विकेट से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 में पाकिस्तान को हराया

जॉनसन के पांच विकेट से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 में पाकिस्तान को हराया

:   Modified Date:  November 16, 2024 / 07:49 PM IST, Published Date : November 16, 2024/7:49 pm IST

सिडनी, 16 नवंबर (एपी) तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 26 रन पर पांच विकेट चटकाये जिससे ऑस्टेलिया ने तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में शनिवार को पाकिस्तान को 13 रन से शिकस्त देकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

जॉनसन ने पाकिस्तान के शीर्ष क्रम को झकझोरा जिससे जीत के लिए 148 रन का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम आखिरी ओवर में 134 रन पर आउट हो गयी।

पाकिस्तान के लिए उस्मान खान ने 52 रन और इरफान खान ने नाबाद 37 रन बनाए लेकिन टीम का कोई अन्य बल्लेबाज प्रभावी योगदान नहीं दे सका। कप्तान मोहम्मद रिजवान (16) दोहरे आंकड़े को पार टीम के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज रहे।

एकदिवसीय श्रृंखला में 1-2 से हार के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में नये कप्तान जोश इंग्लिश की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया की निगाहें सोमवार को होबार्ट में क्लीन स्वीप करने पर टिकी होंगी।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद मैथ्यू शॉर्ट (17 गेंद में 32) और जैक फ्रेजर मैकगुर्क (आठ गेंद में 20) ने 20 गेंद में 50 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को तेज शुरुआत दिलायी। ऑस्ट्रेलिया का यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक है।

तेज गेंदबाज हारिस राउफ (22 रन पर चार विकेट) और अब्बास अफरीदी ( 17 रन पर तीन विकेट) ने इसके बाद शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान की वापसी करवाई।

शाहीन शाह अफरीदी के पहले ओवर में मैकगुर्क ने लगातार गेंदों में तीन चौके और छक्का जड़ा जबकि मैथ्यू शॉर्ट ने नसीम शाह का स्वागत छक्के और चौके से किया।

राउफ ने अपने पहले ओवर में मैकगुर्क और इंग्लिश (शून्य) को चलता किया जबकि अब्बास ने शॉर्ट को पवेलियन की राह दिखाई।

मार्कस स्टोइनिस (14) दो आसान जीवन दान का फायदा उठाने में विफल रहे लेकिन वह सूफियान मुकीम की गेंद पर अब्बास द्वार लपके गये। ग्लेन मैक्सवेल 20 गेंद में 21 रन बनाकर इस गेंदबाज का दूसरा शिकार बने।

राउफ ने इसके बाद टिम डेविड और जेवियर बार्टलेट (पांच) के विकेट चटकाये लेकिन आरोन हार्डी ने 23 गेंद में 28 रन की पारी से ऑस्ट्रेलिया को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर आजम (तीन) ने नाथन एलिस की गेंद पर सस्ते में आउट हो गये। ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद नौ ओवर तक पाकिस्तान के बल्लेबाजों को बाउंड्री नहीं लगाने दी। टीम ने इस दौरान चार विकेट भी गवांये।

उस्मान और इरफान ने 58 रन की साझेदारी के साथ मैच में पाकिस्तान की वापसी कराई। जॉनसन ने उस्मान को 16वें ओवर में आउट कर इस बल्लेबाज की अर्धशतकीय पारी को खत्म किया।

एडम जम्पा ने अपने आखिरी ओवर में दो विकेट लिये। उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 19 रन दिये।

एपी आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)