जम्मू, 17 नवंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के खेल मंत्री सतीश शर्मा ने रविवार को यहां युवा महिला तलवारबाज छवि शर्मा से उनके आवास पर मुलाकात की और उनके प्रयासों में सरकार से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
छवि ने जुलाई में न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में आयोजित कैडेट और जूनियर राष्ट्रमंडल तलवारबाजी चैंपियनशिप में तलवारबाजी की बालिका टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था।
उन्होंने मनामा बहरीन में आयोजित एशियाई कैडेट और जूनियर तलवारबाजी चैंपियनशिप, रियाद सऊदी अरब में विश्व कैडेट और जूनियर तलवारबाजी चैंपियनशिप में भी भाग लिया है और राष्ट्रीय स्तर की तलवारबाजी चैंपियनशिप में कई पदक जीते हैं।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि खेल मंत्री ने उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खेल विभाग, उनके माता-पिता और कोच के प्रयासों की भी सराहना की।
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार खिलाड़ियों को सर्वोत्तम बुनियादी ढांचा और उपकरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। ’’
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)