मलेशिया के खिलाफ मैत्री मैच के लिए संभावित खिलाड़ियों में झिंगन की वापसी, इरफान नया चेहरा |

मलेशिया के खिलाफ मैत्री मैच के लिए संभावित खिलाड़ियों में झिंगन की वापसी, इरफान नया चेहरा

मलेशिया के खिलाफ मैत्री मैच के लिए संभावित खिलाड़ियों में झिंगन की वापसी, इरफान नया चेहरा

:   Modified Date:  November 5, 2024 / 03:33 PM IST, Published Date : November 5, 2024/3:33 pm IST

नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) घुटने की चोट के कारण जनवरी से प्रतिस्पर्धी फुटबॉल से दूर दिग्गज डिफेंडर संदेश झिंगन को हैदराबाद में 18 नवंबर को मलेशिया के खिलाफ होने वाले मैत्री फुटबॉल मैच के लिए मंगलवार को भारत के 26 संभावित खिलाड़ियों की सूची में जगह दी गई।

झिंगन चोट के कारण एशियाई कप और इंडियन सुपर लीग के बाकी बचे हिस्से में नहीं खेल पाए थे।

एफसी गोवा के सेंटर बैक झिंगन को एशियाई कप में सीरिया के खिलाफ भारत के मुकाबले के पहले हाफ के खेल के दौरान दाएं घुटने में चोट लगी थी जिसके कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। वह अब पूरी तरह से उबर चुके हैं और उनकी वापसी से भारत की रक्षापंक्ति को मजबूती मिलेगी।

जुलाई में इगोर स्टिमक की जगह पद संभालने वाले भारत के मुख्य कोच मनोलो मारक्वेज को अब भी पहली जीत का इंतजार है। उन्होंने चेन्नई एफसी के उदीयमान फारवर्ड इरफान यादवद को भी पहली बार राष्ट्रीय टीम के संभावित खिलाड़ियों में जगह दी है।

तेइस साल के इरफान के सीनियर फारूख चौधरी, अनिरुद्ध थापा, लालेंगमाविया राल्टे, जितिन एमएस और विबिन मोहनन की भी टीम में वापसी हुई है।

हिमिंगथानमाविया राल्टे और राहुल भेके की भी रक्षा पंक्ति में वापसी हुई है जबकि सुभाशीष बोस, निखिल पुजारी और आकाश सांगवान को टीम में जगह नहीं मिली है।

भारत ने 12 अक्टूबर को अपने पिछले मुकाबले में वियतनाम से 1-1 से ड्रॉ खेला था।

संभावित खिलाड़ी इस प्रकार हैं:

गोलकीपर: अमरिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह संधू और विशाल कैथ।

डिफेंडर: आकाश सांगवान, अनवर अली, आशीष राय, चिंगलेनसाना सिंह कोनशाम, हिमिंगथानमाविया राल्टे, मेहताब सिंह, राहुल भेके, रोशन सिंह नाओरेम और संदेश झिंगन।

मिडफील्डर: अनिरुद्ध थापा, ब्रेंडन फर्नांडिस, जैक्सन सिंह थोनाओजम, जितिन एमएस, लालेंगमाविया राल्टे, लिस्टन कोलासो, सुरेश सिंह वांगजाम और विबिन मोहनन।

फारवर्ड: एडमंड लालरिंदिका, इरफान यादवद, फारुख चौधरी, लालियानजुआला छांगटे, मनवीर सिंह और विक्रम प्रताप सिंह।

भाषा सुधीर पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)