मैसुरू, 13 अक्टूबर (भाषा) दूसरी वरीय अमेरिका की जेसी ऐनी ने रविवार को यहां फाइनल में शीर्ष वरीय श्रीवल्ली रश्मिका भामिदिपति को हराकर आईटीएफ मैसुरू ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल का खिताब जीत लिया।
शनिवार को युगल खिताब जीतने वाली ऐनी ने रश्मिका को दो घंटे और 33 मिनट चले मुकाबले में 3-6, 6-3, 7-6 से हराकर दोहरी सफलता हासिल की।
ऐनी ने कहा, ‘‘यह काफी कड़ा मुकाबला था लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने टाईब्रेक में अच्छा प्रदर्शन करके जीत दर्ज की।’’
ऐनी को खिताबी जीत के लिए दो हजार 352 डॉलर की राशि मिली।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दिल्ली एफसी ने शिलांग लाजोंग पर 3-1 से जीत दर्ज…
3 hours agoएसओजीएफ ने मेजर ध्यानचंद छात्रवृत्ति की घोषणा की
4 hours ago