जय शाह ने फीफा प्रमुख जियानी इन्फेंटिनो से मुलाकात की |

जय शाह ने फीफा प्रमुख जियानी इन्फेंटिनो से मुलाकात की

जय शाह ने फीफा प्रमुख जियानी इन्फेंटिनो से मुलाकात की

Edited By :  
Modified Date: March 25, 2025 / 08:40 PM IST
,
Published Date: March 25, 2025 8:40 pm IST

नई दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने हाल में यूनान के कोस्टा नवारिनो में 144वें आईओसी सत्र के दौरान फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो से मुलाकात की।

फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था के प्रमुख इन्फेंटिनो ने इंस्टाग्राम पर इस मुलाकात के बारे में पोस्ट किया।

इन्फेंटिनो ने लिखा, ‘‘आईसीसी के अध्यक्ष और शानदार प्रशासक जय शाह से मिलकर खुशी हुई। 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के दौरान भारत का दौरा करने के बाद मैं क्रिकेट के प्रति वहां के लोगों के जुनून और खेल को आगे बढ़ाने के लिए जय शाह द्वारा किए गए शानदार काम से वाकिफ हूं। ’’

उन्होंने लिखा, ‘‘मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं और क्रिकेट को और भी वैश्विक बनाने के लिए साथ मिलकर काम करने और सहयोग करने के लिए तत्पर हूं। ’’

जनवरी में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व सचिव शाह ने स्विट्जरलैंड के लुसाने में निवर्तमान आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक से मुलाकात की थी जिसमें सहयोग और ओलंपिक मूल्यों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करते हुए लास एंजिल्स 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के लिए प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई थी।

बाक का 12 वर्ष का कार्यकाल आधिकारिक रूप से 23 जून को समाप्त होगा जिसके बाद क्रिस्टी कोवेंट्री उनकी जगह लेंगी।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)