Jasprit Bumrah Achievements: Jasprit Bumrah Becomes 2nd Fastest 200 Wicket Taker

Jasprit Bumrah Achievements: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बुमराह ने रच दिया इतिहास, बने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय

Jasprit Bumrah Achievements: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बुमराह ने रच दिया इतिहास, बने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय

Edited By :  
Modified Date: December 29, 2024 / 01:05 PM IST
,
Published Date: December 29, 2024 12:17 pm IST

मेलबर्न: Jasprit Bumrah Achievements भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के चौथे दिन के खेल के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले रविंद्र जडेजा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए। बुमराह ने लंच के बाद के सत्र में ट्रेविस हेड (01) को अपना 200वां शिकार बनाया जिससे उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में जडेजा की बराबरी की।

Read More: MLA U Pratibha Son Arrested: गांजा राखने के आरोप में महिला विधायक के बेटे सहित 9 गिरफ्तार, MLA बोलीं- माफी मांगूंगी अगर सच साबित हुआ आरोप

Jasprit Bumrah Achievements बुमराह और जडेजा दोनों ने अपने 44वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की और वह टेस्ट क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले 12वें भारतीय गेंदबाज हैं। हाल ही में संन्यास लेने वाले भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 200 विकेट लेने वाले भारतीयों की सूची में सबसे तेज हैं। उन्होंने अपने 37वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी।

Read More: PM Modi Mann Ki Baat : बस्तर ओलंपिक से नई क्रांति का जन्म.. महाकुंभ में होगा AI चैटबॉट का इस्तेमाल, ‘मन की बात’ कार्यक्रम में PM मोदी की प्रमुख बातें 

अश्विन सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दुनिया में तीसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे दो लेग स्पिनर हैं- पाकिस्तान के यासिर शाह (33 टेस्ट) और ऑस्ट्रेलिया के क्लेरी ग्रिमेट (36 टेस्ट)। हेड को आउट करने के बाद बुमराह ने मिचेल मार्श (00) को विकेट के पीछे कैच कराया जिससे उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने विकेटों की संख्या 28 पर पहुंचा दी। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज सैम कोन्सटास (08) को आउट करके पहला विकेट लिया था।

Read More: Kate Sharma : केट शर्मा ने अपने बोल्ड लुक से फैंस के उड़ाए होश, तस्वीरें देख फैंस हुए मदहोश… 

FAQ: जसप्रीत बुमराह के 200 टेस्ट विकेट पर जानकारी

1. जसप्रीत बुमराह ने कितने टेस्ट मैचों में 200 विकेट का आंकड़ा छुआ?

जसप्रीत बुमराह ने 44 टेस्ट मैचों में 200 विकेट का आंकड़ा पूरा किया।

2. क्या बुमराह सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं?

नहीं, बुमराह भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (37 टेस्ट) के बाद दूसरे सबसे तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने यह उपलब्धि रविंद्र जडेजा (44 टेस्ट) के साथ साझा की।

3. टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?

दुनिया में सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज पाकिस्तान के यासिर शाह (33 टेस्ट) हैं, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के क्लेरी ग्रिमेट (36 टेस्ट) और अश्विन (37 टेस्ट) का स्थान है।

4. बुमराह के 200वें विकेट पर कौन सा बल्लेबाज आउट हुआ?

जसप्रीत बुमराह ने अपने 200वें विकेट के रूप में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आउट किया।

5. बुमराह के टेस्ट क्रिकेट में अन्य प्रमुख आंकड़े क्या हैं?

बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 28 विकेट लिए हैं और अपनी तेज गेंदबाजी से भारत को कई महत्वपूर्ण जीत दिलाई हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers