शियामेन (चीन), 19 नवंबर (एपी) जापान मंगलवार को यहां चीन को 3-1 से हराकर लगातार आठवें फुटबॉल विश्व कप में जगह बनाने के करीब पहुंच गया।
इस जीत से जापान ने एशियाई क्वालीफायर ग्रुप में 10 अंक की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है।
टीम ने सितंबर में स्वदेश में चीन को 7-0 से हराया था लेकिन शियामेन में टीम को पहला गोल दागने के लिए 39 मिनट इंतजार करना पड़ा। कोकी ओगावा ने पहला गोल दागा जबकि को इताकुरा ने मध्यांतर से पहले टीम को 2-0 से आगे किया।
दूसरे हाफ की शुरुआत में ही लिन लियांगमिंग ने गोल करके चीन की वापसी की उम्मीद जगाई लेकिन ओगावा ने हैडर से मैच का अपना दूसरा गोल दागकर जापान की 3-1 से जीत सुनिश्चित की।
ग्रुप सी में जापान के छह मैच में 16 अंक हो गए हैं। टीम को चार मैच और खेलने हैं।
सऊदी अरब, इंडोनेशिया और चीन तीनों के छह अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया के भी छह अंक हैं और वह मंगलवार शाम को अंतिम स्थान पर चल रहे बहरीन को हराकर दूसरे स्थान पर पहुंच सकता है।
जकार्ता में इंडोनेशिया ने सऊदी अरब को 2-0 से हराया।
ग्रुप ए में उज्बेकिस्तान ने पहली बार विश्व कप में जगह बनाने की ओर कदम बढ़ाते हुए उत्तर कोरिया को 1-0 से हराया।
प्रत्येक तीन ग्रुप से शीर्ष दो-दो टीम विश्व कप में सीधे जगह बनाएंगी जबकि तीसरे और स्थान स्थान पर रहने वाली छह टीम क्वालीफिकेशन में अगले चरण में जगह बनाएंगी।
एपी सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आपकी वजह से टेनिस का अधिक लुत्फ उठा सका: फेडरर…
2 hours agoगिल का चोटिल होना टीम के लिए झटका, पर्थ और…
2 hours agoभारत के खिलाफ चौथे टी20 में अंपायर के फैसले का…
2 hours ago