मुंबई, 12 जनवरी (भाषा) मोहम्मद सनन, जॉर्डन मरे और हावी हेर्नांडेज के गोल से जमशेदपुर एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में रविवार को यहां मुंबई सिटी को 3-0 से शिकस्त दी।
मौजूदा सत्र में मुंबई पर दूसरी जीत से टीम तालिका में चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है। जमशेदपुर एफसी के नाम 14 मैचों में नौ जीत और पांच हार से 27 अंक है। मुंबई की टीम 15 मैचों में छह जीत, पांच ड्रा और चार हार से 23 अंक लेकर तालिका में छठे स्थान पर बनी हुई है।
सनन ने मैच के 64वें मिनट में टीम का खाता खोला जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्ट्राइकर मरे ने 86वें मिनट में टीम की बढ़त को दोगुना किया। आखिरी मिनटों (90+ 6 मिनट) में स्पेन के अनुभवी हेर्नांडेज के गोल ने जमशेदपुर की बड़ी जीत पर मुहर लगा दी।
जमशेदपुर में दोनों टीमों के बीच सत्र के पहले मुकाबले को अपने घरेलू मैदान पर 3-2 से जीता था।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
चौदह साल की इरा ने 346 रन बनाकर भारतीयों में…
2 hours ago