Jammu beat Mumbai by five wickets in Ranji Trophy

Ranji Trophy Latest Updates: रोहित, रहाणे और अय्यर भी नहीं दिला पाएं मुंबई को जीत.. रणजी मुकाबले में जम्मू ने मुंबई को 5 विकेट से धोया..

जम्मू-कश्मीर ने अपनी पहली पारी में 206 रन बनाए थे, जिसमें शुभम खजूरिया ने 53 रन और अदीब मुश्ताक ने 44 रन की पारी खेली। दूसरी पारी में, जम्मू-कश्मीर ने 5 विकेट खोकर 207 रन बनाकर मैच जीत लिया। अदीब मुश्ताक ने 32 रन बनाकर नाबाद रहते हुए अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

Edited By :  
Modified Date: January 25, 2025 / 10:00 PM IST
,
Published Date: January 25, 2025 9:59 pm IST

Jammu beat Mumbai by five wickets in Ranji Trophy : मुंबई: जम्मू-कश्मीर ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में एक ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई को 5 विकेट से हराया। मुंबई की टीम में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे, लेकिन इसके बावजूद वे इस मैच में हार गए। वहीं, जम्मू-कश्मीर की टीम ने पारस डोगरा की कप्तानी में शानदार खेल दिखाया और यह जीत उनकी ऐतिहासिक सफलता बनी।

Read More: पहले दिन गिरे 20 विकेट, वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान पर नौ रन की बढ़त हासिल की

इस मैच में जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवार्ड जीतने में कामयाब रहे। उन्होंने मुंबई की पहली पारी में 8.2 ओवर में सिर्फ 31 रन देकर 4 विकेट झटके। दूसरी पारी में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा, जब उन्होंने 15 ओवर में 64 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके साथ ही, बल्लेबाजी में भी उन्होंने योगदान दिया और पहली पारी में 20 रन बनाए।

Jammu beat Mumbai by five wickets in Ranji Trophy : मुंबई की टीम ने अपनी पहली पारी में केवल 120 रन बनाए। इस पारी में रोहित शर्मा 3 रन, यशस्वी जायसवाल 4 रन, अजिंक्य रहाणे 12 रन और श्रेयस अय्यर 11 रन ही बना सके। हालांकि, शार्दुल ठाकुर ने इस पारी में 51 रन की शानदार पारी खेली। दूसरी पारी में शार्दुल ने शतक जड़ते हुए 119 रन बनाए, जबकि तनुष कोटियन ने भी 62 रन बनाए। इसके बावजूद, टीम के अन्य बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण मुंबई केवल 290 रन ही बना सकी।

Read More: Padma Award 2025: केंद्र ने किया पद्म पुरस्कारों का ऐलान, मध्यप्रदेश की इन तीन शख्सियत को मिला पद्म श्री पुरस्कार…देखें पूरी लिस्ट

जम्मू-कश्मीर ने अपनी पहली पारी में 206 रन बनाए थे, जिसमें शुभम खजूरिया ने 53 रन और अदीब मुश्ताक ने 44 रन की पारी खेली। दूसरी पारी में, जम्मू-कश्मीर ने 5 विकेट खोकर 207 रन बनाकर मैच जीत लिया। अदीब मुश्ताक ने 32 रन बनाकर नाबाद रहते हुए अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

जम्मू-कश्मीर ने मुंबई को किस स्कोर से हराया?

जम्मू-कश्मीर ने मुंबई को 5 विकेट से हराया।

युद्धवीर सिंह ने कितने विकेट लिए?

युद्धवीर सिंह ने मुंबई के खिलाफ पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए।

मुंबई के बल्लेबाजों में से कौन सबसे ज्यादा रन बनाए?

मुंबई के शार्दुल ठाकुर ने 119 रन की शानदार पारी खेली।

जम्मू-कश्मीर की टीम ने कितने रन बनाए?

जम्मू-कश्मीर ने पहली पारी में 206 रन बनाए और दूसरी पारी में 207 रन बनाकर मैच जीत लिया।

अदीब मुश्ताक ने कितने रन बनाए और उनका योगदान क्या था?

अदीब मुश्ताक ने दूसरी पारी में 32 रन बनाकर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई और नाबाद रहे।
 
Flowers