Jammu beat Mumbai by five wickets in Ranji Trophy : मुंबई: जम्मू-कश्मीर ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में एक ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई को 5 विकेट से हराया। मुंबई की टीम में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे, लेकिन इसके बावजूद वे इस मैच में हार गए। वहीं, जम्मू-कश्मीर की टीम ने पारस डोगरा की कप्तानी में शानदार खेल दिखाया और यह जीत उनकी ऐतिहासिक सफलता बनी।
Read More: पहले दिन गिरे 20 विकेट, वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान पर नौ रन की बढ़त हासिल की
इस मैच में जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवार्ड जीतने में कामयाब रहे। उन्होंने मुंबई की पहली पारी में 8.2 ओवर में सिर्फ 31 रन देकर 4 विकेट झटके। दूसरी पारी में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा, जब उन्होंने 15 ओवर में 64 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके साथ ही, बल्लेबाजी में भी उन्होंने योगदान दिया और पहली पारी में 20 रन बनाए।
Jammu beat Mumbai by five wickets in Ranji Trophy : मुंबई की टीम ने अपनी पहली पारी में केवल 120 रन बनाए। इस पारी में रोहित शर्मा 3 रन, यशस्वी जायसवाल 4 रन, अजिंक्य रहाणे 12 रन और श्रेयस अय्यर 11 रन ही बना सके। हालांकि, शार्दुल ठाकुर ने इस पारी में 51 रन की शानदार पारी खेली। दूसरी पारी में शार्दुल ने शतक जड़ते हुए 119 रन बनाए, जबकि तनुष कोटियन ने भी 62 रन बनाए। इसके बावजूद, टीम के अन्य बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण मुंबई केवल 290 रन ही बना सकी।
जम्मू-कश्मीर ने अपनी पहली पारी में 206 रन बनाए थे, जिसमें शुभम खजूरिया ने 53 रन और अदीब मुश्ताक ने 44 रन की पारी खेली। दूसरी पारी में, जम्मू-कश्मीर ने 5 विकेट खोकर 207 रन बनाकर मैच जीत लिया। अदीब मुश्ताक ने 32 रन बनाकर नाबाद रहते हुए अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
Follow us on your favorite platform: