जडेजा के हरफनमौला कौशल को ‘कमतर आंका’ जाता है, हकदार हैं अधिक सम्मान के: मोहम्मद कैफ | Jadeja deserves more respect: Kaif

जडेजा के हरफनमौला कौशल को ‘कमतर आंका’ जाता है, हकदार हैं अधिक सम्मान के: मोहम्मद कैफ

जडेजा के हरफनमौला कौशल को ‘कमतर आंका’ जाता है, हकदार हैं अधिक सम्मान के: मोहम्मद कैफ

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: December 5, 2020 1:19 pm IST

सिडनी: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का मानना है कि रविन्द्र जडेजा के हरफनमौला कौशल को ‘कमतर आंका’ जाता है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के बचे हुए दोनों मैचों में टीम को उनकी कमी खलेगी।

Read More: शहडोल जिला अस्पताल में 20 बेड का और SNCU बनेगा, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

कैनबरा में शुक्रवार को पहले टी20 में जडेजा को सिर में चोट लगी जिसके बाद वह इस श्रृंखला से बाहर हो गये है। कैफ ने कहा, ‘‘ जडेजा ने लगातार दो मैचों में साबित किया कि वह सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत के लिए इतने महत्वपूर्ण क्यों हैं । वह टीम को जरूरी संतुलन प्रदान करते हैं।’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ 11 साल (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में) के बाद भी उन्हें कमतर आंका जाता है। उन्हें जितना सम्मान मिलता है वह उससे अधिक के हकदार है।’’

Read More: हरफनमौला कोरी एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा, अमेरिका में एमएलसी से करार

जडेजा ने मौजूदा श्रृंखला के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में 23 गेंद में 44 रन की पारी खेल कर भारतीय टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। वह हालांकि मिशेल सेंटेनर की बाउंसर के हेलमेट पर लगने से चोटिल हो गये थे। उनके कनकशन विकल्प के तौर पर लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल भारतीय गेंदबाजी के समय मैदान पर उतरे।

Read More: दो खुराकों का टीका है कोवैक्सीन, अनिल विज को पहली खुराक ही दी गई थी- स्वास्थ्य मंत्रालय

 
Flowers