IND vs ENG test match: जडेजा ने सरफराज से मांगी माफी, बोले- ''मेरा गलत फैसला था, आप अच्छा खेले’’ |

IND vs ENG test match: जडेजा ने सरफराज से मांगी माफी, बोले- ”मेरा गलत फैसला था, आप अच्छा खेले’’

Jadeja apologises for running out Sarfaraz: जडेजा ने सरफराज को रन आउट कराने के लिए माफी मांगी

Edited By :  
Modified Date: February 15, 2024 / 10:58 PM IST
,
Published Date: February 15, 2024 10:09 pm IST

Jadeja apologises for running out Sarfaraz: राजकोट। भारत के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को रन के लिए बुलाने के गलत फैसले के लिए सरफराज खान से माफी मांगी जिसके कारण पदार्पण कर रहा यह बल्लेबाज रन आउट हो गया था।

Sarfaraz सरफराज ने 66 गेंद में 62 रन की पारी खेली और वह आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन तेजी से एक रन लेने के लिए बुलाने के जडेजा के गलत फैसले के कारण वह गेंदबाजी छोर पर रन आउट हो गए। जडेजा ने 212 गेंद में नाबाद 110 रन बनाए जिससे भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 326 रन बनाए।

जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, ‘‘सरफराज खान के लिए बुरा लग रहा है। यह मेरा गलत फैसला था, आप अच्छा खेले।’’

घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बटोरने वाले सरफराज को भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए वर्षों तक इंतजार करना पड़ा है। उन्हें विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में शामिल किया गया था।

read more:  रायपुर के लिए बड़ी घोषणा! इन जगहों पर होगा रेलवे ओवरब्रिज, फ्लाईओवर, अंडरपास और ओवरपास का निर्माण 

read more:  CG News: सभी नगरीय निकायों के लिए 1000 करोड रुपए का बजट, डिप्टी सीएम ने किया बड़ा ऐलान 

 
Flowers