नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) ओडिशा फुटबॉल क्लब ने बृहस्पतिवार को यहां अम्बेडकर स्टेडियम में होप्स एफसी को 2-0 से हराकर इंडियन वुमैन्स लीग (आईडब्ल्यूएल) के इस सत्र में अपनी पहली जीत दर्ज की।
ओडिशा फुटबॉल क्लब के लिए लिंडा कोम ने 66वें मिनट और जेनिफर येबोआह ने 84वें मिनट में गोल किये।
होप्स एफसी की घरेलू मैदान पर यह लगातार दूसरी हार थी।
चेन्नई में खेले गये एक अन्य मैच में नीता एफए ने वापसी करते हुए सेतु एफसी से 2-2 से ड्रॉ खेला।
पी मालविका ने 12वें और 16वें मिनट में गोल कर सेतु एफसी को आगे कर दिया लेकिन गिफ्टी अचेमपोंग ने 27वें और जबामणि टुडु ने 74वें मिनट में गोल कर नीता एफए को वापसी कराकर मैच ड्रॉ कराने में मदद की।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)